Match Fixing: क्रिकेट में एक बार फिर सामने आई मैच फिक्सिंग, संदेह के दायरे में 13 मैच
Match Fixing
नई दिल्ली: क्रिकेट में एक बार फिर मैच फिक्सिंग की चर्चा शुरू हो गई है। स्पोर्टराडार इंटीग्रिटी सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में 13 क्रिकेट मैच संदेह के दायरे में आए हैं। 'बेटिंग, करप्शन और मैच फिक्सिंग' शीर्षक वाली 28 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2022 में 1212 मैच संदिग्ध पाए गए हैं। 92 देशों में खेले गए ये मैच 12 खेलों में शामिल हैं।
सबसे ज्यादा फुटबॉल में फिक्सिंग
मैचों के दौरान संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए कंपनी एक एप्लिकेशन यूनिवर्सल फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम (यूएफडीएस) का उपयोग करती है। कंपनी ने कहा है कि फुटबॉल में 775, बास्केटबॉल में 220 और लॉन टेनिस में 75 मैच संदिग्ध खेलों के दायरे में हैं। दिलचस्प बात यह है कि 12 खेलों में क्रिकेट में केवल 13 कथित रूप से भ्रष्टाचार से जुड़े हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 13 मैच किसी एक साल में सबसे ज्यादा हो सकते हैं।
और पढ़िए - ISSF World Cup: मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज, अब इतने हुए भारत के मेडल
नहीं आया आईसीसी का कोई बयान
हालांकि कंपनी रिपोर्ट में दर्शाए गए ग्राफिक्स के अनुसार भारत में खेले गए किसी भी मैच का जिक्र नहीं है। इसलिए यह माना जा सकता है कि 13 मैचों में से कोई भी भारत में नहीं खेला गया है। स्पोर्टरडार ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की अनियमितताओं का पता लगाने के लिए 2020 में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई के साथ साझेदारी की थी। इसने कुछ समय पहले आईसीसी के साथ भी साझेदारी की थी, हालांकि इस रिपोर्ट पर फिलहाल क्रिकेट की शीर्ष संस्थान आईसीसी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.