LSG vs MI: क्रुणाल पांड्या को क्या हुआ, 49 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर क्यों लौट गए पवेलियन? जानिए
नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में LSG कप्तान क्रुणाल पांड्या 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मार्कस स्टोइनिस के साथ मुश्किल समय और पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या को ये झटका 16वें ओवर के दौरान लगा।
क्रुणाल को पैर की नसों में खिंचाव महसूस हुआ
ग्रीन ने स्टोइनिस को गेंद डाली तो बल्लेबाज ने दूसरे छोर से भाग रहे क्रुणाल पांड्या को वापस लौटा दिया। यहां थोड़ी गफलत हुई, जिससे सूर्यकुमार यादव को रनआउट का चांस मिला। हालांकि वे मौका नहीं भुना पाए। इसके बाद क्रुणाल को चलने में परेशानी हुई। उन्हें पैर की नसों में थोड़ा खिंचाव महसूस हुआ। ओवर खत्म होने के बाद तुरंत LSG फिजियो को बुलाया गया, लेकिन क्रुणाल ठीक नहीं हो पाए। आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
सीढ़ियां चढ़ते परेशानी नहीं दिखी
हालांकि अब तक ये तो पता नहीं चला है कि क्रुणाल की चोट कितनी बड़ी है, लेकिन उन्हें सीढ़ियां चढ़ते हुए कोई परेशानी नहीं दिखी। उनके फैंस अब जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। क्रुणाल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 42 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का ठोक 49 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने टीम के लिए मुश्किल समय में तूफानी पारी खेली। एलएसजी का स्कोर 6.1 ओवर में 3 विकेट पर महज 35 रन था, लेकिन स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर टीम को 177 रन पर पहुंचा दिया। स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 4 चौके-8 छक्के ठोक 189 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 89 रन ठोके।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.