LSG vs MI: क्या आप प्लेऑफ में कर सकते हैं क्वालिफाई? रोहित शर्मा ने ‘ईमानदारी’ से दिया जवाब
LSG vs GT Rohit Sharma
नई दिल्ली: आईपीएल का 63वां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। मंगलवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद मात खा गई। एमआई को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद एमआई 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। जबकि एलएसजी 15 अंकों के साथ नंबर 3 पर कब्जा जमा लिया है।
अब एमआई को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में अपना अगला मुकाबला जीतना होगा। हालांकि उसमें भी जीत के बाद उसकी चुनौतियां कम नहीं होंगी क्योंकि कई टीमें 16 अंक हासिल कर सकती हैं। ऐसे में मामला नेट रन रेट पर जाएगा। इस मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से टूर्नामेंट में आगे जाने के बारे में पूछा गया। रोहित ने इस हार की वजह भी बताई।
हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी स्थिति में थे
रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा- हम बस गेम हार गए। हम जीतने के लिए अच्छा नहीं खेले। ये दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें अपने सिर को ऊंचा रखने की जरूरत है। तेज शुरुआत के सवाल पर रोहित ने कहा- हमने आकलन किया कि पिच अच्छी है, यह पहले वाली पिच नहीं थी। इस पर बल्लेबाजी करना अच्छा था, लेकिन दूसरे हाफ में हमने अपना रास्ता खो दिया। पीछे के छोर पर हमने बहुत अधिक रन दिए। हमने आखिरी छोर पर काफी रन दिए, लेकिन जिस तरह से हमने बल्ले से शुरुआत की, हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हम दूसरे हाफ में रास्ता भटक गए।
मुझे नहीं पता कि कैल्कुलेशन कैसे काम करेगी
रोहित ने प्लेऑफ में क्वालिफिकेशन के बारे में पूछे गए सवाल पर ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि कैल्कुलेशन कैसे काम करेगी। हमें आगे आकर उस मैच को जीतना होगा। एमआई का अगला मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद से 21 मई को होगा। चूंकि सन राइजर्स के पास आगे जाने का कोई चांस नहीं है, ऐसे में वह एमआई का खेल बिगाड़ सकती है। एमआई के लिए 21 मई का दिन निर्णायक साबित होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.