Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

PSG से सस्पेंड होने के बाद मेसी ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया ये बयान

नई दिल्ली: लियोनल मेसी ने सऊदी अरब की यात्रा करने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से संस्पेंशन पर चुप्पी तोड़ दी है। पीएसजी स्टार को उनके क्लब ने इस यात्रा के कारण निलंबित कर दिया था। मेसी ने अब माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने सोचा था कि खेल के बाद एक दिन […]

Lionel Messi
नई दिल्ली: लियोनल मेसी ने सऊदी अरब की यात्रा करने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से संस्पेंशन पर चुप्पी तोड़ दी है। पीएसजी स्टार को उनके क्लब ने इस यात्रा के कारण निलंबित कर दिया था। मेसी ने अब माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने सोचा था कि खेल के बाद एक दिन की छुट्टी होगी।

मैं इस यात्रा को रद्द नहीं कर सकता था

मेसी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा- मैंने सोचा था कि हम हमेशा की तरह खेल के बाद एक दिन की छुट्टी लेने वाले थे। मैंने इस यात्रा का आयोजन किया था और मैं इसे रद्द नहीं कर सकता था। मैंने इसे पहले भी रद्द कर दिया था। मेसी ने आगे कहा- मैं अपने साथियों से माफी मांगता हूं और इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि क्लब मेरे साथ क्या करना चाहता है। और पढ़िए सचिन तेंदुलकर ने पत्नी और बेटी संग गांव में मनाया अपना 50वां जन्मदिन, अर्जुन को किया मिस

बिना इजाजत सऊदी अरब की ट्रिप करने का आरोप

दरअसल, स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर बिना इजाजत सऊदी अरब की ट्रिप करने का आरोप है। जब तक निलंबन प्रभावी रहेगा, मेसी को ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा न ही वह खेल पाएंगे और न ही सैलरी दी जाएगी। मेसी का इस सीजन पीएसजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस सस्पेंशन ने उन कयासों को हवा दिया है कि वह पीएसजी छोड़ सकते हैं। मेसी के साथ उनकी पत्नी एंटोनेला और बच्चे भी सऊदी अरब की ट्रिप पर गए थे।

अल हिलाल से मिल सकता है ऑफर 

यह पूरा विवाद PSG के पिछले मुकाबले से शुरू हुआ। क्लब ने अपना पिछला मैच 30 अप्रैल को लोरिएंट के खिलाफ खेला, इस मैच में पीएसजी को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम के नियम के मुताबिक, अगर पीएसजी वह मैच जीतता तो खिलाड़ियों को दो दिन की छुट्टी मिलती, लेकिन टीम मैच हार गई। ऐसे में छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया। नियम के मुताबिक, इस स्थिति में मेसी को टीम के साथ ट्रेनिंग करनी चाहिए थी, लेकिन वह नियमों को दरकिनार कर सऊदी अरब चले गए। मेसी को सऊदी के फुटबॉल क्लब अल हिलाल से मिले ऑफर को भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें 3600 करोड़ रुपये की सैलरी ऑफर की गई है।   और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---