TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

LLC 2023: गौतम गंभीर और हरभजन की मेहनत पर फिरा पानी, वर्ल्ड जायंट्स ने इंडियन महाराजा को 2 रन से दी मात

LLC 2023: कतर के दोहा में खेले जा रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन टीम को 2 रनों के छोटे से […]

LLC 2023 Gautam Gambhir
LLC 2023: कतर के दोहा में खेले जा रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन टीम को 2 रनों के छोटे से अंतर से मात दे दी। इस मैच में इंडियन महाराजा की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे थे वहीं वर्ल्ड जायंट्स की कमान एरोन फिंच के हाथों में थी। मैच में टॉस जीतकर वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वही 167 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। और पढ़िए - NZ vs SL: Tim Southee की गेंद हवा में स्विंग होकर स्टंप में घुसी, खुली रह गई चांदीमल की आंखें, देखें वीडियो

हरभजन सिंह ने लिए चार विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स की टीम166 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन ने 32 गेंद में सर्वाधिक 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 31 गेंद में 53 रन का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से हरभजन सिंह ने 4 विकेट झटके। और पढ़िए - IND vs AUS: ‘ये क्या कर रहा है?’ केएस भरत पर भड़के Virat Kohli, गुस्से में दिखाई आंखें, देखें वीडियो

गौतम गंभीर की पारी खराब

महाराजा के लिए पारी का आगाज करते हुए कप्तान गौतम गंभीर जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 42 गेंद में 68 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उनके विकेट के बाद पारी को कोई भी ठीक से संभाल नहीं पाया। आखिरी ओवर में टीम को 8 रन चाहिए थे लेकिन ब्रेट ली ने घाकड़ गेंदबाजी कर मैच भारत के हाथों से छीन लिया। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.