WI vs IND: Kuldeep Yadav ने भारत के लिए रचा इतिहास, दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी छूटे पीछे
Kuldeep Yadav
West Indies vs India 3rd T20I: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहा तीसरे टी20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट निकाले। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। कुलदीप ने सिर्फ 30 मैच खेलकर यह कारनामा किया है।
कुलदीप ने चहल को पछाड़ा
टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में कुलदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है। चहल ने 34 मैचों में 50 शिकार किए थे, जबकि कुलदीप ने सिर्फ 30 मैच खेलकर यह कारनामा किया और चहल को पछाड़ दिया है। वहीं कुलदीप यादव ओवरआल सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- अजंता मेंडिस, 26 मैचों में 50 विकेट
- मार्क अडायर, 28 मैचों में 50 विकेट
- कुलदीप यादव, 30 मैचों में 50 विकेट
- इमरान ताहिर, 31 मैचों में 50 विकेट
- भारत के लिए पिछला सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज- युजवेंद्र चहल (34 टी20I)
सबसे कम गेंद में 50 विकेट चटकाने के मालमे में कुलदीप ने हसरंगा को पीछे छोड़ा
अगर सबसे कम बॉल में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर नजर डालें तो श्रीलंका के अजंता मेंडिस टॉप पर हैं। उन्होंने 600 गेंद पर 50 शिकार किए थे। इस लिस्ट में कुलदीप यादव चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 638 गेंदों पर 50 शिकार किए हैं। इस मालमे में उन्होंने श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ा है।
टी20 में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट
- 600- अजंता मेंडिस (श्रीलंका)
- 620- मार्क अडायर (आयरलैंड)
- 624- लुंगी एनगिडी (साउथ अफ्रीका)
- 638- कुलदीप यादव (भारत)
- 660- वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
ये भी पढ़ें: WI vs IND: निकोलस पूरन का बड़ा धमाका, तोड़ डाला अपनी ही टीम के दिग्गज का रिकॉर्ड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.