IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में केएल राहुल ने तूफानी फिफ्टी लगाई और बाद में आउट हो गए। केएल राहुल ने सिर्फ 32 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन ठोक दिए। 156.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले राहुल को शाकिब अल हसन ने मुस्ताफिजुर के हाथों कैच आउट कराया।
दरअसल, बांग्लादेश के लिए पारी का 9वां ओवर शोरफुल लेकर आए थे। उन्होंने गुड लेंथ की बॉल फेंकी, जिस पर राहुल ने long on के ऊपर से पॉवरफुल छक्का ठोक दिया। इस छक्के को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए। विराट पहले तो चौंका फिर गेंद को निहारते रह गए। इसके बाद उनके चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान आई और उन्होंने केएल राहुल का हौसला भी अफजाई किया।
अभीपढ़ें– IND vs BAN Live Update: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, नजमुल शान्तो और लिटन दास क्रीज पर मौजूद
खबर लिखे जाने तक 10 ओव के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गएथ। फिलहाल विराट कोहली 26 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर नाबाद हैं।