KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक वक्त लगातार विकेट खोने की वजह से मैच में मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने आते ही धमाल मचा दिया। उन्होंने आरसीबी के सभी गेंदबाजों पर काउटर अटैक किया।
20 गेंदों में अर्धशतक
शार्दुल ठाकुर ने आते ही मैदान के चारों तरफ जोरदार शॉट लगाने शुरू किए। ठाकुर ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। जोकि सीजन में किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है। शार्दुल की बैटिंग से कोलकाता एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ गई। शार्दुल ठाकुर ने आते ही शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने माइकल ब्रेसवेल के एक ही ओवर में दो गेंदों में दो छक्के लगाकर ड्राइविंग सीट पकड़ ली।
बता दें कि यह उनकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने भी 20 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ 20 बॉल में फिफ्टी पूरी की थी। बटलर के बाद अब शार्दुल ठाकुर ने भी यह बराबरी कर ली है।