TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Kings Cup 2023: फाइनल में जाने से चूकी Indian Football Team, सेमीफाइनल में इराक ने 5-4 से हराया

Kings Cup 2023: भारतीय फुटबॉल टीम किंग्स कप 2023 के फाइनल में जाने से चूक गई। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इराक ने करीबी अंतर से हरा दिया। पहला मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था फिर दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूटआउट खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 5-4 से हार मिली। […]

Kings Cup 2023 Semi Final Indian men's football team lost
Kings Cup 2023: भारतीय फुटबॉल टीम किंग्स कप 2023 के फाइनल में जाने से चूक गई। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इराक ने करीबी अंतर से हरा दिया। पहला मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था फिर दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूटआउट खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 5-4 से हार मिली। पेनाल्टी शूटआउट में ईराक ने बाजी मारते हुए टूर्नामेंट में आगे कदम बढ़ाया है। इस हार के साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम का किंग्स कप का फाइनल खेलने का सपना टूट गया। यह मुकाबला थाईलैंड के चियांग में खेला गया था, जिसमें भारत और इराक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में इराक ने बाजी मार ली।

सुनील छेत्री नहीं थे उपलब्ध

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री नहीं थे। वह हाल में पिता बने हैं। इस मैच में उनका कमी साफ खली। वहीं अगर इतिहास पर नजर डालें तो भारतीय फुटबॉल टीम ने इराक के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है। 7 मैचों में से 5 में भारत को हार मिली जबकि 2 मुकाबले ड्रा रहे।

4 देशों ने लिया हिस्सा

किंग्स कप 2023 में चार देशों की टीमों ने हिस्सा लिया है। इनमें भारत, इराक, थाईलैंड और लेबनान शामिल हैं। इराक की टीम किंग्स कप टूर्नामेंट में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

फाइनल में पहुंची इराक

किंग्स कप 2023 के फाइनल में इराक पहुंच चुकी है, जबकि थाईलैंड और लेबनान के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में जगह बनाएगी और इराक से खिताबी जंग खेलेगी। 10 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले राउंड रॉबिन मैचों में हारने वाली टीमों के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच होगा।


Topics: