केशव महाराज ने किया बड़ा खुलासा, आखिर उनकी मैदान में एंट्री पर क्यों बजता है ‘राम सिया राम’?
केशव महाराज ने राम सिया राम बजने की बताई वजह Image Credit: Social Media
Keshav Maharaj Statement On Ram Siya Ram Entry Tune: साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 में केशव महाराज डरबन सुपर जाइंट्स टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। अक्सर देखा गया है कि साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज केशव महाराज जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तभी स्टेडियम में राम सिया राम गाना बैकग्राउंड में बजता है। वनडे विश्व कप 2023 और भारत के साथ खेली गई सीरीज में भी ये वाकया कई बार देखने को मिला था। अब इसको लेकर खुद केशव महाराज ने बताया है कि आखिर मैदान में उनकी एंट्री पर क्यों राम सिया राम बजता है?
राम सिया राम सुनना लगता है अच्छा
केशव महाराज ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे लिए भगवान सबकुछ हैं और वो मुझको आशीर्वाद देते हैं, मेरा मार्गदर्शन करते हैं। मैदान में जाते हुए 'राम सिया राम' बजता हुआ सुनना एक अच्छा एहसास है और मैनें उस गाने को बजाने का अनुरोध किया है। केशव महाराज का कहना है कि उनका भगवान से व्यक्तिगत जुड़ाव बचपन से ही है।
हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में एक मैच के दौरान जब केशव महाराज मैदान में बल्लेबाजी करने आए थे तब राम सिया राम बजने लगा था, इसको लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी केशव महाराज से इस गाने के बजने को लेकर सवाल पूछा था।
सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं वीडियो
अक्सर सोशल मीडिया पर केशव महाराज के इस तरह के कई वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं। फैंस केशव की इन वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं। केशव महाराज भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं इसलिए उनको भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- केपटाउन की पिच पर ICC ने लिया एक्शन, जानें कितने डिमेरिट अंक मिलने से ग्राउंड पर लगता है बैन
केशव महाराज की भगवान में बहुत आस्था है अक्सर मंदिर में पूजा करते हुए केशव महाराज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। जब केशव महाराज भारत में वनडे विश्व कप 2023 खेलने आए थे तब भी उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.