Kane Williamson reaction: टी 20 वर्ल्ड 2022 के फाइनल में पाकिस्तान ने धमाकेदार एंट्री मारी है। पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से शानदाज जीत दर्ज की है। इस मैच में पाकिस्तान शुरुआत से ही न्यूजीलैंड पर हावी रही और अंत में मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान के हाथों 7 विकेट से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बयान सामने आया है। वह इस हार से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ' पाकिस्तान द्वारा हम पर जल्दी दबाव डाला गया। फिर बाद में बाबर और रिजवान ने हम पर दबाव बनाया। मैच में पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। निराशा हुई कि हमने जीतने के लिए पाकिस्तान को ज्यादा मेहनत नहीं करने दी। वह आसानी से जीत गए।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ कौन-सी टीम खेलेगी फाइनल मुकाबला ? जानें Mithali Raj का क्या हैं कहना
आज हमने अच्छा नहीं खेला- विलियसन
विलियमसन ने आगे कहा कि इस पिच पर विकेट लेना थोड़ा कठिन था। पाकिस्तान अच्छा खेली है। हम मात खा गए। यह हार हमारे लिए निगलने के लिए एक कठिन गोली की तरह है। पाकिस्तान निश्चित रूप से विजेता बनने का हकदार है। बहुत अच्छा क्रिकेट रहा है। पूरे राउंड रोबिन में हमने अच्छा खेला है। आज हम अपने सर्वश्रेष्ठ पर नहीं थे।
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच का हाल
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। इस टारगेट को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 5 गेंद बाकि रहते हासिल कर लिया। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के लिए ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। अंत में मोहम्मद हारिस और शान मसूद ने जीत दिला दी।