वनडे विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड के लिए Good News, केन विलियमसन की चोट पर आया बड़ा अपडेट
Kane Williamson World Cup: वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बड़ी खबर हैं। आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए टीम के स्टॉर बल्लेबाज केन विलियमसन अब फिट होते नजर आ रहे हैं। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे उनके विश्वकप में खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
विलियमसन ने शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस
दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने चोट से वापसी करते हुए बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि विलियमसन इस वीडियो में पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और अपने सभी क्रिकेटिंग शॉट खेल रहे हैं। जिससे उनकी विश्वकप में वापसी की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था , जिसमें वह अपनी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में उनकी बेटी गेंद फेंक रही थी, जबकि विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे। जिससे उनके फिट होने की संभावना बढ़ गई थी। जबकि अब उन्होंने नेट्स पर भी बल्लेबाजी करने शुरू कर दी है।
आईपीएल के दौरान लगी थी चोट
दरअसल, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए केन विलियमसन शुरुआती सीजन में ही चोटिल हो गए थे। विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे। उनके दाएं घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ा था। जिसके बाद से ही उनके विश्वकप खेलने की उम्मीद कम हो गई थी। लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिकवरी की है उससे उनके विश्वकप खेलने की उम्मीदें बढ़ गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.