TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Jasprit Bumrah के पास है यह धांसू गाड़ी, कीमत जानकर आप हो जाएंगे ‘क्लीन बोल्ड’

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह अकसर अपनी धाकड़ गैंदबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें गाड़ियों का भी शौक है। उनके गैराज Range Rover से Mercedes Maybach जैसे लग्जरी कारें है। गाड़ियों का अलग-अलग कलेक्शन  जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह के पास केवल महंगी गाड़ियां ही नहीं […]

Jasprit Bumrah car collection
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह अकसर अपनी धाकड़ गैंदबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें गाड़ियों का भी शौक है। उनके गैराज Range Rover से Mercedes Maybach जैसे लग्जरी कारें है।

गाड़ियों का अलग-अलग कलेक्शन 

जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह के पास केवल महंगी गाड़ियां ही नहीं हैं। उनके बेड़े में 10 लाख से कम कीमत की Maruti Dzire भी है। उनके पास करीब 2.15 करोड़ की Nissan GT-R है तो Crore लगभग 13 लाख में आने वाली Toyota Etios भी है। [caption id="attachment_310111" align="alignnone" ] Nissan GT-R know price features full details[/caption]

दमदार कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन

Jasprit Bumrah के पास Range Rover Velar है। जो बाजार में शुरुआती कीमत 93 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह दमदार कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 1998 cc का जानदार इंजन मिलता है।

7 सेकंड में पकड़ी है स्पीड

Range Rover Velar की पावर की बात करें तो इसमें 247 bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क मिलता है। यह ऑल व्हील ड्राइव कार है जो खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। महज 7.5 सेकंड में यह स्पीड पकड़ लेती है।

15 kmpl की माइलेज

Range Rover Velar में दो वेरिएंट आते हैं। इसका पेट्रोल वेरिएंट 13 kmpl की माइलेज देता है और पेट्रोल वेरिएंट 15 kmpl की माइलेज देता है।

कार 217 kmph की टॉप स्पीड

Range Rover Velar की यह जबरदस्त कार 217 kmph की टॉप स्पीड देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह के पास Range Rover के अलावा Mercedes Maybach S560 (2.55 करोड़), Toyota Innova Crysta (26 लाख), Hyundai Verna (18 लाख) आदि कारें हैं।

कमर की चोट के कारण टीम से बाहर थे

बता दें जसप्रीत बुमराह इन दिनों आयरलैंड दौरे पर हैं। बता दें साल 2022 सितंबर से वह कमर की चोट के कारण टीम से बाहर थे। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले उन्होंने कहा, 'रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी-20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.