TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में करना होगा कमाल, तब मिलेगा मौका

Ishan Kishan Back To Ranji Trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद अब ईशान किशन जल्द ही रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं।

Ishan Kishan Team India Break Due To IPL 2024 (Image- X)
Ishan Kishan Back To Ranji Trophy: भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज से टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बाहर है। ईशान किशन के टीम से बाहर रहने के बाद सेलेक्टर्स पर भी काफी सवाल भी उठे थे। इसके बाद काफी खबरें भी उठी थी कि ईशान किशन को बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता के चलते टीम से बाहर किया है लेकिन बाद में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने इन सभी खबरों का खंड़न कर दिया था।

टीम में वापसी के लिए पार करना होगा रणजी का रण

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अफगानिस्तान सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि इससे पहले ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन फिर ईशान किशन ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। जिसके बाद अब ईशान किशन रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। इसको लेकर खुद टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा था कि ईशान किशन को अब घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। अब ईशान किशन की रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि ईशान किशन जैसे ही खुद को चयन के लिए उपलब्ध कराएंगे, सीधे झारखंड की अंतिम एकादश में शामिल हो जाएंगे। ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: पहले टी20 के बाद दिखा KKR boys का जलवा, रिंकू की पारी से इंप्रेस हुआ अफगानी प्लेयर

इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं वापसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में ईशान किशन की वापसी हो सकती है। हालांकि ये ईशान के लिए उतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत भी अपनी दांवेदारी पेस करेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.