नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जमकर तबाही मचाई। ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते महज 33 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। इस दौरान उन्होंने 4 चौके-2 छक्के कूटे। उन्होंने इस दौरान कई स्टाइलिश शॉट लगाए। जिसमें एक हाथ से लगाए गए शानदार छक्के शामिल रहे।
इन छक्कों को देख फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई। चोट से उबर रहे ऋषभ पंत विपक्षी टीमों के खिलाफ इसी तरह एक हाथ से छक्के लगाते थे। खास बात यह है कि ईशान के बल्ले पर पंत का नाम 'आरपी-17' गुदा हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि ईशान और ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारियों में एक गजब संयोग देखने को मिला है।
सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज
दरअसल, ईशान किशन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 33 गेंदों में ये कारनामा किया। भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है। पंत ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में 28 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी। वहीं कपिल देव 30, शार्दुल ठाकुर 31 और वीरेंद्र सहवाग 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं।
ईशान और ऋषभ की पारी में दिलचस्प संयोग
ईशान और ऋषभ की पारी में दिलचस्प संयोग ये है कि दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान '46 मिनट' मैदान पर बिताए थे। जब पंत ने फिफ्टी जमाने के बाद 31 गेंदों में 50 रन की पारी खेली तो वे 46 मिनट मैदान पर रहे थे। इसी तरह ईशान किशन ने 34 गेंदों में 52 रन की पारी खेली तो वे भी 46 मिनट ही मैदान पर रहे।
ईशान ने अपनी लाजवाब पारी के बाद ऋषभ पंत को याद किया। उन्होंने कहा- वेस्टइंडीज दौरे से पहले उनकी मुलाकात ऋषभ पंत से हुई थी। जब दोनों एनसीए में एक-दूसरे से मिले थे, तो पंत ने उन्हें बल्लेबाजी के टिप्स दिए थे। ईशान किशन ने इस धाकड़ पारी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
भारत के लिए एक टेस्ट पारी में हाईऐस्ट स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 50 रन)