TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IRE vs SL: आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बहुत कुछ हुआ पहली बार

नई दिल्ली: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में आयरलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी की और 145.3 ओवर में 492 रन का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के टेस्ट इतिहास में ये […]

IRE vs SL Test
नई दिल्ली: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में आयरलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी की और 145.3 ओवर में 492 रन का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के टेस्ट इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। खास बात यह है कि इस मैच में बहुत कुछ पहली बार हुआ। जिसके बाद आयरलैंड के टेस्ट इतिहास में एक के बाद एक रिकॉर्ड दर्ज हो गए।

दो बल्लेबाजों ने ठोके शतक, दो ने जमाई फिफ्टी 

ओपनर जेम्स मैकलम और पीजे मूर के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान एंड्रयू बलबार्नी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन जड़े। हालांकि वे शतक से चूक गए। वहीं पांचवें नंबर पर उतरे पॉल स्टर्लिंग ने धमाकेदार पारी खेली और 9 चौके-4 छक्के ठोक शानदार सेंचुरी जड़ी। स्टर्लिंग ने कुल 181 गेंदों में 103 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर लॉर्कन टकर ने 10 चौके ठोक 80 रन जड़े। इसके बाद कर्टिस कैम्फर ने भी शानदार बल्लेबाजी की और शतक जमा दिया। कैम्फर ने कुल 229 गेंदों में 15 चौके-2 छक्के ठोक 111 रन जड़े। आठवें नंबर के बल्लेबाज एंडी मैक्ब्राइन ने भी 35 रन ठोके।
और पढ़िए - MI vs GT: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

पहली बार चार बल्लेबाजों का 50 प्लस स्कोर 

इस तरह इस मैच में आयरलैंड के दो बल्लेबाजों ने शतक और दो ने अर्धशतक जड़े। ऐसा पहली बार हुआ जब आयरलैंड के 4 बल्लेबाजों ने किसी मैच की एक ईनिंग में 50 प्लस का स्कोर बनाया। अब आयरलैंड के 4 बल्लेबाजों के नाम टेस्ट में शतक दर्ज हो गए हैं। जिसमें से दो इसी मैच से आए हैं। इससे पहले सिर्फ लॉर्कन टकर और केविन ओब्रियान ने ही टेस्ट में शतक जमाए थे।
और पढ़िए - 
और पढ़िए - PAK vs NZ: मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने तोड़ा टी20 में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
हालांकि अब तक आयरलैंड ने बेहद कम टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन श्रीलंका के घर में उसने पहली ईनिंग में जिस तरह प्रदर्शन किया, उसे देख क्रिकेटप्रेमी दंग हैं। मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने दूसरे दिन तीसरे सेशन में 81 रन बना लिए हैं और वह 411 रन से पीछे चल रही है। मैच में बारिश के खलल के बाद फिलहाल रोक दिया गया है। चौथे विकेट के लिए 143, पांचवें और सातवें विकेट के लिए 89 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.