Irani Cup 2023 ROI vs MP: यशस्वी जायसवाल ने बनाए 357 रन, रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश को दी मात, देखें वीडियो
Irani Cup 2023 ROI vs MP Yashasvi Jaiswal
Irani Cup 2023: पिछले साल की रणजी चैंपियन मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप के तहत खेला गया टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। इस मैच में शेष भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 238 रनों के अंतर से विशाल जीत हासिल कर ली है। मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और मध्यप्रदेश की युवा टीम को मात दे दी।
मैच का लेखा-जोखा
ईरानी कप 2023 में 'रेस्ट ऑफ इंडिया' के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। यहां अभिमन्यू ईश्वरन (154) और यशस्वी जायसवाल (213) की लाजवाब पारियों की बदौलत 'रेस्ट ऑफ इंडिया' ने अपनी पहली पारी में 484 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए मध्यप्रदेश की पारी लड़खड़ाई हालांकि यश दूबे ने शतक जड़ कर उसे फॉलो ऑन से बचाया और टीम 294 पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया को 198 रनों की बढ़त हासिल हुई।
और पढ़िए - ‘मेरी क्या गलती है?’ सलेक्शन न होने पर स्टार गेंदबाज का छलका था दर्द
मध्यप्रदेश को जीत के लिए मिला 437 रनों का टार्गेट
'रेस्ट ऑफ इंडिया' की दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल (144) ने शतक जमाते हुए अपनी टीम को 246 रन पर पहुंचाया। इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिए 437 रन का टारगेट मिला जिसका पीछा करते हुए टीम मैच के आखिरी दिन 198 रन पर सिमट गई और उसे 248 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Madhya Pradesh Playing 11: हिमांशु मंत्री (c & wk), अरहम अकिल, शुभम एस शर्मा, हर्ष गवली, यश दुबे, अमन सोलंकी, सारांश जैन, अनुभव अग्रवाल, अंकित कुशवाह, कुमार कार्तिकेय, आवेश खान
Rest of India playing 11: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, बाबा इंद्रजीत, यश ढुल, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, अतीत शेठ, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.