TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL सीजन 16 का आधा सफर पूरा: पॉइंट टेबल पर CSK नंबर वन, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टॉपर कौन? जानें

IPL season 16 completed Half journey: आईपीएल 2023 का पहला हॉफ 25 अप्रैल को खत्म हो गया है। 25 अप्रैल तक कुल 35 मैच खेले गए। पहले हॉफ के बाद 4 बार की चैंपिनन टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। इस टीम ने 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक […]

IPL season 16 completed Half journey
IPL season 16 completed Half journey: आईपीएल 2023 का पहला हॉफ 25 अप्रैल को खत्म हो गया है। 25 अप्रैल तक कुल 35 मैच खेले गए। पहले हॉफ के बाद 4 बार की चैंपिनन टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। इस टीम ने 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं। पहले हॉफ में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया तो कुछ बड़े नाम फेल भी रहे। पहले हॉफ पर नजर डालें तो कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। रनों के मामले में आरसीबी के सीनियर खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस का बोलबाला है। उन्होंने 7 मैचों में रनों की बारिश करते हुए 405 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के मामले में आरसीबी के ही स्टार गेंदबाजी मोहम्मद सिराज ने कमाल किया है। उन्होंने 7 मैचों में 7.17 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।
  • कुल मैच 35
  • 531- छक्के
  • 1006- चौके

सबसे लंबा छक्का- 115 मीटर- फाफ डु प्लेसिस

टॉप गेंदबाज- मोहम्मद सिराज (RCB), 14 विकेट टॉप बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस (RCB), 405 रन

आईपीएल 2023 के दिलचस्प आंकड़े

  • सबसे ज्यादा रन- फाफ डुप्लेसिस (405 रन)
  • सबसे ज्यादा चौके- वॉर्नर (44)
  • सबसे ज्यादा छक्के- डू प्लेसी (25)
  • सबसे ज्यादा फिफ्टी- फाफ डू प्लेसी (5)
  • शतक बनाने वाले खिलाड़ी- हैरी ब्रूक और वेंकटेश अय्यर
  • बेस्ट औसत- शिखर धवन (77.।6)
  • बेस्ट स्ट्राइक रेट- अजिंक्य रहाणे (199)

पहले हॉफ की टॉप 5 टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स- 35 मैचों के बाद सीएसके पहले स्थान पर काबिज है। इस टीम ने 7 में से कुल 5 मुकाबले जीत लिए हैं। सीएसके के पास कुल 10 प्वाइंट्स हैं। गुजरात टाइटंस- आधे सीजन के बाद दूसरे नंबर पर साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस रही। जिसने अब तक 7 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है। इस टीम के पास 10 प्वाइंट रहे। राजस्थान रॉयल्स- प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने 7 में से 4 मुकाबले जीतकर 9 प्वाइंट हासिल किए हैं। इस टीम का रन रेट भी बढ़िया है। लखनऊ सुपरजायंट्स- आधे सीजन के बाद चौथे स्थान पर केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ की मौजूद है। इस टीम ने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं, उनके खाते में कुल 8 प्वाइंट्स हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- पांचवे नंबर पर आरसीबी की टीम है, जिसने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं.। उन्हें 3 मुकाबलों में हार मिली है, इस टीम के पास 8 प्वाइंट्स हैं।


Topics:

---विज्ञापन---