TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

IPL History: आईपीएल इतिहास की पांच सबसे बड़ी साझेदारियां, तीन में शामिल रहा यह भारतीय दिग्गज

IPL History: आईपीएल यानि झमाझम क्रिकेट की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला पिछले साल की चैपिंयन गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसको लेकर फैंस उत्साहित हैं। खास बात यह है कि आईपीएल का इतिहास भी रोमांच से भरा पड़ा है, जहां हमें कई बड़े रिकॉर्ड देखने […]

IPL History five biggest partnerships
IPL History: आईपीएल यानि झमाझम क्रिकेट की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला पिछले साल की चैपिंयन गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसको लेकर फैंस उत्साहित हैं। खास बात यह है कि आईपीएल का इतिहास भी रोमांच से भरा पड़ा है, जहां हमें कई बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले हैं। आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में अब तक हुईं पांच सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में बताएंगे।

विराट कोहली तीन साझेदारियों में शामिल

आईपीएल के इतिहास की पांच सबसे बड़ी साझेदारियों की खासियत यह है कि इनमें से तीन में विराट कोहली शामिल रहे हैं। विराट कोहली ने तीन बार सबसे बड़ी साझेदारी में अपना अहम रोल निभाया है। जबकि आरसीबी के नाम भी खास रिकॉर्ड हैं। जो पांच सबसे बड़ी साझेदारियां बनी हैं उनमें से तीन रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरू के बल्लेबाजों ने बनाई हैं। और पढ़िए - IPL 2023: आईपीएल से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

1. विराट कोहली-एबी डिविलियर्स (साल 2016)

आईपीएल के इतिहास में जब भी सबसे बड़ी साझेदारी की बात होती है तो सबसे ऊपर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का नाम आता है।क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज हैं। 2016 में विराट और एबी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 गेंद पर 229 रन की साझेदारी की थी, इस दौरान विराट ने 55 गेंदों में शानदार 109 रन बनाए थे, जबकि डिविलियर्स ने 52 गेंदों में ताबड़तोड़ 129 रनों की पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर गुजरात लॉयंस के खिलाफ 20 जबरदस्त छक्के और 15 शानदार चौके लगाए थे। जिससे इस मैच में आरसीबी ने गुजरात के सामने तीन विकेट पर 248 रन का स्कोर बनाया था।

2. विराट कोहली-एबी डिविलियर्स (साल 2015)

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम ही है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 102 गेंदों में शानदार 215 रनों की साझेदारी की थी। जिसमें विराट कोहली ने 82 और एबी डिविलियर्स ने शानदार 133 रनों की पारी खेली थी। दोनों की बल्लेबाजी से आरसीबी ने इस मैच में मुंबई के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा था।

3. केएल राहुल-क्विंटन डी कॉक (2022)

आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने बनाई थी। दोनों ने कोलकाता नाइट राइटर्स के खिलाफ 210 रनों की पार्टनरशिप की थी। पहले विकेट के लिए की गई यह पार्टनरशिप सबसे बड़ी साझेदारी थी। इस मैच में डी कॉक ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए थे, जबकि केएल राहुल ने 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। लखनऊ ने कोलकाता के सामने 210 रनों का टारगेट सेट किया था। और पढ़िए - IPL 2023: न होकर भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत! कोच रिकी पोंटिंग ने बताया प्लान

4. एडम गिलक्रिस्ट-शॉन मार्श (2011)

आईपीएल के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी साल 2011 में हुई थी। पंजाब किंग्स के एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श ने आरसीबी के खिलाफ 206 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार 106 रन और शॉन मार्श ने 79 रन बनाए थे। खास बात यह है कि यह मैच पंजाब आरसीबी से 111 रनों के अंतर से जीता था।

5. क्रिस गेल-विराट कोहली (2012)

आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी आरसीबी के क्रिस गेल और विराट कोहली के बीच हुई थी। विराट और गेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 204 रनों की साझेदारी की थी। दूसरे विकेट के लिए क्रिस गेल ने 128 और विराट कोहली ने 73 रनों की पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों ने 14 शानदार छक्के और 16 जबरदस्त चौके लगाए थे। दोनों की बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 216 रनों की टारगेट बनाया था। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.