IPL 203: आकाश मधवाल ने बडोनी-पूरन को एक ही ओवर में किया चलता, अवाक रह गए गौतम गंभीर
IPL 203: मुंबई इंडियंस ने रंग में आ गई है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 से लखनऊ सुपरजायंट्स को बाहर कर दिया है। मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हरा हराया। लखनऊ को मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से हरा दिया। मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 16।3 ओवरों में 101 पर ढेर हो गई। मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे जिन्होंने पांच रन देकर पांच विकेट लिए।
और पढ़िए - IPL 2023: 81 रनों की बड़ी जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, आकाश मधवाल की तारीफ में कही ये बात
जोफ्रा आर्चर के चोट के बाद आकाश मधवाल को टीम में मौका मिला। मधवाल अपने पहले ओवर में पहला विकेट निकालने में सफल रहे। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एलएसजी के सलामी बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ (3) को आउट किया। फिर उन्होंने 10वें ओवर लखनऊ को तबाह कर दिया।
मधवाल ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बडोनी (7 गेंदों में 1 रन) को क्लीन बोल्ड किया। अगली गेंद पर ऑन-सॉन्ग पेसर ने निकोलस पूरन का का विकेट हासिल किया। गौतम गंभीर भी आकाश मधवाल की गेंदबाजी देखतर अवाक रह गए। जब कैमरों ने गंभीर की ओर पैन किया, तो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज को दंग रह गए।
पंत के पड़ोसी आकाश मधवाल ने महज 5 रन देकर 5 झटके लिए। ये IPL प्लेऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर है, उनसे पहले ये रिकॉर्ड CSK के डग बॉलिंजर के नाम था। बॉलिंजर ने 2010 में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले ने राजस्थान के खिलाफ 2009 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि एडम जम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ एक ही मैच में 6-6 विकेट ले चुके हैं। जोसेफ ने 12, तनवीर ने 14 और जम्पा ने 19 रन देकर इतने विकेट लिए थे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.