Video: फाइनल में पहुंची धोनी की टीम तो मैदान पर दौड़ी चली आई जीवा, पिता को लगाया गले
GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने 15 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई। मैच के बाद एमएस धोनी और उनकी बेटी के बीच का प्यार एक बार फिर से देखने को मिला। जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
और पढ़िए - GT vs CSK: जडेजा ने गेंद और बल्ले से किया दमदार प्रदर्शन, मैच के बाद फैंस के लिए मजे
जीवा ने धोनी को लगाया गले
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर मैच को देखने के लिए एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा भी आए। वे पूरे मैच में सीएसके को चीयर करते दिखे। वहीं मैच में जैसे ही धोनी की टीम ने जीत दर्ज की तो दोनों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था। मैच के बाद बेटी जीवा दौड़कर मैदान पर गई और अपने पिता एमएस धोनी को जमकर गले लगा लिया। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है और फैंस दोनों के बीच इस प्यार को देखकर गदगद महसूस कर रहे हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। 'प्लेयर ऑफ द मैच' रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 60 रन बनाए थे।173 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा, महेश थीक्षाणा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.