नई दिल्ली: कभी गोल्डन डक सूर्यकुमार यादव का पीछा नहीं छोड़ रहे थे और अब वे अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचा रहे हैं कि बॉलर्स को ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि वे गेंद कहां डालें। आरसीबी के खिलाफ मैदान के चारों ओर गेंदबाजों की कुटाई करते हुए सूर्या को देख दुनिया दंग है। उसी में से एक अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान भी हैं, जो SKY की शानदार बल्लेबाजी देख मुश्किल में पड़ गए हैं।
S K Y जस्ट टू गुड भाई
राशिद ने सूर्या की बल्लेबाजी देख ट्वीट कर कहा- S K Y जस्ट टू गुड भाई। अब हम गेंदबाज तुम्हें कहां बॉल डालें? ये वही राशिद खान हैं, जो गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। राशिद ने 11 मैचों में 8.09 की इकोनॉमी से 19 विकेट चटकाए हैं। वह पर्पल कैप की लिस्ट में मोहम्मद शमी के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। शमी ने भी 19 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनकी इकोनॉमी काफी अच्छी है।
वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अपनी फॉर्म वापस पा ली है। आरसीबी के खिलाफ 86 रन की ताबड़तोड़ पारी के अलावा उन्होंने 11 मैचों में 34.18 के औसत से 376 रन ठोके हैं। इसमें 4 अर्धशतक, 41 चौके और 18 छक्के शामिल हैं। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्या की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में ही 200 रन का टार्गेट अचीव कर लिया। MI का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 12 मई को होगा। जहां उनके सामने राशिद खान होंगे। देखना होगा कि सूर्या इस अहम मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं।