TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

IPL 2023: तिलक वर्मा को इन 2 चीजों पर काम करना चाहिए, वीरेंद्र सहवाग ने दी खास सलाह

IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने इस सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन कई विस्फोटक पारियां खेली हैं। दूसरे क्वालिफायर में तिलक द्वारा गुजरात के खिलाफ खेली गई 43 रनों की पारी को देखर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने काफी प्रभावित […]

Virender Sehwag gave special advice to Tilak Verma
IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने इस सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन कई विस्फोटक पारियां खेली हैं। दूसरे क्वालिफायर में तिलक द्वारा गुजरात के खिलाफ खेली गई 43 रनों की पारी को देखर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने तिलक वर्मा को खास सलाह दी है।

तिलक ने शमी के खिलाफ ठोके थे लगातार 4 चौके

दरअसल, आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात के खिलाफ तिलक वर्मा की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान था। उन्होंने मोहम्मद शमी के एक ही ओवर में लगातार 4 चौके और एक छक्का लगा दिया था। इस मैच में तिलक वर्मा ने सिर्फ 14 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे। इसके बाद वह आउट हो गए थे।

वीरेंद्र सहवाग ने तिलक वर्मा को दी खास सलाह

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान तिलक वर्मा को खास सलाह दी है। सहवाग ने कहा कि उन्हें दो चीजों पर फोकस करना चाहिए। पहली चीज तो अपनी फिटनेस और दूसरी चीज अपने स्किल की पहचान कर उस पर काम करना चाहिए। इसके अलावा माइंडसेट पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

अपने स्किल पर लगातार काम करना जरूरी

सहवाग ने बताया कि 'कई बार होता है जब आप रेगुलर क्रिकेट खेलते हैं तो फिर समय के साथ अपने आपको चेंज कर लेते हैं। हालांकि जब आप लगातार नहीं खेलते हैं तो फिर अपने फिटनेस और स्किल को बनाए रखना होता है। जैसे सूर्यकुमार यादव अपने इस शॉट की काफी ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं।' तिलक को अपनी कमजोरियों पर काम करना चाहिए। उन्हें देखकर मुझे खुद की याद आ जाती है।

सहवाग ने उदाहरण देकर समझाई पूरी बात

वीरेंद्र सहवाग ने खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि 'जब मैंने पहली बार 1999 में टीम इंडिया के लिए खेला था तो शोएब अख्तर ने मुझे आउट कर दिया था। जब तक मैं बल्ला नीचे लाता, गेंद पैड पर लग चुकी थी। सौरव गांगुली ने मुझसे कहा कि जाकर फास्ट बॉलिंग के खिलाफ खेलने की प्रैक्टिस करो, क्योंकि उससे पहले मैं मिडिल ऑर्डर में खेलता था और तब स्पिनर बॉलिंग करते थे। जब तक तेज गेंदबाज आते थे मैं शतक लगा चुका होता था। इसलिए तिलक वर्मा को भी अपनी कमजोरियों पर काम करना चाहिए'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.