नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उमरान मलिक अपनी तूफानी गेंदबाजी से स्टंप उड़ाते देखे जा रहे हैं। उमरान अब बल्लेबाजी में भी जौहर दिखा रहे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में चौके-छक्के जड़ते नजर आए। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने टीम के पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया, तो वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उमरान के प्रदर्शन ने जीत लिया दिल
हालांकि सन राइजर्स को इस मैच में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उमरान की शानदार गेंदबाजी-बल्लेबाजी ने दिल जीत लिया। उमरान ने बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में एक चौका-2 छक्के ठोक नाबाद 19 रन बनाए। वहीं आरआर के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हालांकि चहल उमरान को आउट नहीं कर पाए। अब उन्होंने उमरान के साथ हुई एक मजेदार घटना को याद किया।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – रोनाल्डो के खास क्लब में शामिल हुए Lionel Messi, ऐसा करने वाले बन गए अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी, देखें वीडियो
---विज्ञापन---
और पढ़िए – अर्जेंटीना फुटबॉल संघ का बड़ा फैसला, Lionel Messi के नाम पर रखा प्रशिक्षण परिसर का नाम
उमरान ने कहा था तीन छक्के मारूंगा
आरआर द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में प्रजेंटर ने चहल से पूछा- “आपने कल चार विकेट लिए थे और अगर उमरान भाई ने इसका बचाव नहीं किया होता तो ये पांच विकेट होते। आप उन्हें क्या बताना चाहेंगे?” चहल ने इस पर कहा- “ज्यादा कुछ नहीं। मुझे याद है जब हम मिले तो उसने मुझसे कहा कि वह तीन छक्के मारेगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया … बहुत बुरा हुआ!”