IPL 2023: ‘हमें डेविड मिलर-राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी चाहिए’, ब्रायन लारा ने क्यों दिया ये बयान?
Brian Lara big reaction after defeat by Mumbai Indians
IPL 2023: आईपीएल के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर फेल रहा और टीम 193 रन का टारगेट हासिल नहीं कर सकी। इस हार के बाद टीम के कोच ब्रायन लारा ने अपनी टीम की कमी के बारे में बयान दिया है।
इस सीजन टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, जितनी ये टीम ताकतवर दिखती है। इसे लेकर टीम के हेड कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि ;सनराइजर्स हैदराबाद को मिडिल ऑर्डर में स्पार्क की जरूरत है। टीम को राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी चाहिए जो रन चेज कर सकें।'
टीम के ऊपर काम चल रहा है
ब्रायन लारा ने आगे कहा कि 'हमारी टीम के ऊपर काम चल रहा है। हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैच को आखिर तक लेकर जाएं। आईपीएल में इसके कई बड़े उदाहरण हैं। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे प्लेयर्स की हमें जरूरत है जो रन चेज के दौरान चीजों का आंकलन कर सके और किस गेंदबाज के खिलाफ कब अटैक करना है, ये उसे पता हो। हम इस चीज पर काम कर रहे हैं।'
मैच का पूरा हाल
दरअसल, आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे, इसके जवाब में हैदराबाद की टीम एक गेंद शेष रहते 178 रन पर ही आउट हो गई।
टीम में कई दिग्गज, फिर भी हार रही टीम
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए पांच मैचों में टीम ये तीसरी हार है। टीम के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी है, लेकिन कोई भी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। इस टीम में मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और हेनकिर क्लासेन जैसे दिगगज प्लेयर हैं, लेकिन मैच विनर खिलाड़ी के रूप में कोई भी उभर कर अभी तक सामने नहीं आया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.