IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी एक फिनिशर का रोल निभा रहे हैं। पिछले कई मैचों में देखा गया है कि वह आखिरी की कुछ गेंदों को खेलने आते हैं और बड़े शॉट खेलकर टीम के लिए अहम योगदान देते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच ने धोनी को लेकर खुलासा किया है कि आखिर वह कैसे क्रीज पर आते ही छक्के लगा लेते हैं?
वहीं कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी नेट्स में केवल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ही प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने दिल्ली के धोनी की 9 गेंद पर 21 रनों की पारी को लेकर कहा कि एम एस धोनी एक खास तरीके से ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्हें पता है कि वो लंबे वक्त तक बैटिंग नहीं करने वाले हैं और इसी वजह से वो आखिर के तीन ओवरों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।’
---विज्ञापन---
प्रैक्टिस में करते हूं खूब मेहनत
स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा कि दिल्ली के खिलाफ उनकी रनिंग भी काफी अच्छी रही। वो तेजी से गेंद को मारने की प्रैक्टिस करते हैं। आप उसका फायदा देख सकते हैं कि वो इस तरह के शॉट लगा रहे हैं। हम सब जानते हैं कि धोनी कितने बेहतरीन हिटर हैं और ग्राउंड्स के कुछ पार्ट्स में वो काफी मजबूत हैं। उन्होंने जो कैमियो इस मैच में खेला, उसकी काफी ज्यादा अहमियत रही।’
---विज्ञापन---
दिल्ली के खिलाफ लगाए थे 2 तूफानी छक्के
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ 9 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए थे। इस पारी के दम पर सीएसके 167 रनों तक पहुंचा थी और आखिरी में 27 रनों से जीत भी दर्ज की।
(https://mrbonespumpkinpatch.com)