IPL 2023 SRH vs DC live Update: आईपीएल 2023 के 34वां मुकाबला रोमांचक रहा। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिट्लस के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी ओवर में शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैपिटल्स के गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन दिए और अपनी टीम को 7 रन से दमदार जीत दिला दी। आखिरी ओवर में SRH के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर और मार्को जेनसन एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। दिल्ली ने इस सीजन 5 मैचों में हार के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
और पढ़िए – MI vs GT: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
इससे पहले दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की। सुंदर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट निकाले। उन्होंने यह सभी विकेट एक ही ओवर में लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट निकाले। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने 34 और मनीष पांडे ने 34 रनों का योगदान दिया।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – WTC 2023 Final: टीम इंडिया का ऐलान, IPL में भौकाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को मिली जगह
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
---विज्ञापन---
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (c), फिलिप साल्ट (w), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा