IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दे दी। मैच में जहां बल्लेबाजी में शुभमन गिल चमके वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने अपना जलवा बिखेरा। इन दोनों के प्रदर्शन से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इन दोनों पर ही अब भारतीय खिलाड़ी का कब्जा हो गया है।
ऑरेंज कैप पर शुभमन गिल का कब्जा
129 रनों की तूफानी पारी खेल शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी को पछाड़ इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल के नाम अब 15 मैचों में 851 रन हो गए हैं, वहीं डुप्लेसी 730 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। गिल और डुप्लेसी के अलावा टॉप-5 में विराट कोहली, डेवोन कॉन्वे और यशस्वी जायसवाल हैं।
पर्पल कैप की रेस की बात की जाए तो ये और भी रोमांचक होती नजर आ रही है। इसमें टॉप 3 पर गुजरात टाइटंस के ही खिलाड़ी है। मोहम्मद शमी 28 विकेट के साथ टॉप पर हैं, वहीं राशिद खान और मोहित शर्मा के नाम क्रमश: 27 और 24 विकेट दर्ज हैं। मोहित शर्मा इस मैच से पहले टॉप-10 में थे लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेते ही वे सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए।
IPL 2023: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी