IPL 2023: कौन बनेगा KKR का कप्तान? रेस में शामिल एक भारतीय, दूसरा विदेशी दिग्गज
IPL 2023 Shardul Thakur or Sunil narine can become the new captain of KKR
IPL 2023: आईपीएल के 16वें एडिशन का आयोजन 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने कप्तान को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोट से जूझ रहे अय्यर को सर्जरी करानी पड़ सकती है, लिहाजा वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होनेके बाद अब KKR का नया कप्तान कौन होगा? ये बड़ा सवाल है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो शार्दुल ठाकुर और सुनील नारेन अंतरिम कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 1 या फिर 2 दिन के अंदर केकेआर अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है।
KKR की पहली पसंद हैं शार्दूल ठाकुर
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सोर्स ने बताया कि 'एक बड़े फंक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और एक ओवरसीज पॉप स्टार भी शामिल होंगे, इसी दौरान नए कप्तान का ऐलान होगा।' केकेकआर शार्दूल को कप्तान बनाना चाह रही है, क्योंकि उन्हें जिम्मेदारी मिलने से भारतीय खिलाड़ियों के साथ कम्यूनिकेशन अच्छा रहेगा।
1 अप्रैल को पहला मैच खेलेगी KKR
केकेआर आईपीएल के इतिहास में 2 बार चैंपियन बनी है। 16वें सीजन में यह टीम 1 अप्रैल को पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी, जबकि दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और तीसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की अंतिम टीम
श्रेयस अय्यर (चोटिल), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा , सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.