IPL 2023: संजू सैमसन ने इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ा पीछा, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बनाया बड़ा रिकॉर्ड
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स भले ही बीती रात पंजाब किंग्स से करीबी मुकाबला हार गई हो, लेकिन टीम के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। सैमसन ने 25 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल करते हुए दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है।
सैमसन ने अंजिक्य रहाणे को छोड़ा पीछे
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संजू सैमसन ने अंजिक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है। सैमसन से पहले यह रिकॉर्ड रहाणे के नाम था, उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी भी की थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड सैमसन के नाम हो गया है। सैमसन ने बीती रात 42 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया था।
सैमसन के 3096 रन पूरे
बता दें कि अंजिक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 3098 रन बनाए है। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन रन बनाते ही संजू ने अंजिक्य को पीछे छोड़ दिया। संजू सैमसन के राजस्थान की तरफ से 3140 रन पूरे कर लिए हैं। संजू सैमसन और अंजिक्य रहाणे के बीच एक कॉमन बात यह भी है कि दोनों ही बल्लेबाजों राजस्थान की तरफ से खेलते हुए अब तक 2-2 शतक लगाए हैं।
सैमसन और रहाणे के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वॉटशन का नंब आता है, जिन्होंने 2474 रन राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाए हैं। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में आईपीएल के फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.