IPL 2023: फाइनल में 94 रन बनाने वाले साईं सुदर्शन ने केन विलियसन को लेकर किया ये खुलासा
Sai Sudharsan Big react on Kane Williamson
IPL 2023: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए साई सुदर्शन ने बल्ले से बड़ा योगदान दिया है। तीसरे नंबर पर खेलते हुए उन्होंने शानदार खेल दिखाया और क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित किया। फाइनल में 96 रनों की पारी खेलने के बाद साईं सुदर्शन ने अब केन विलियमसन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने केन विलियसन के रोल में फिट होने पर खुशी भी जाहिर की है।
केन ने सुदर्शन को बधाई दी
साई सुदर्शन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे केन विलियमसन ने फाइनल मैच के बाद उन्हें फोन किया और उनकी पारी के लिए बधाई दी।
मैं अपनी भूमिका पर खरा उतरा
फाइनल के बाद सुदर्शन ने कहा कि 'पिछली रात भी, केन ने मुझे मैसेज किया "बहुत खुश हूं। आपने बहुत अच्छा काम किया है।'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने केन के रोल में फिट होने की पूरी कोशिश की। सुदर्शन ने बताया कि आईपीएल शुरू होने से पहले तैयारी कैंप के दौरान हमारी भूमिका तय हो गई थी। उस भूमिका के साथ, मैंने अपने खेल को बढ़ाने की कोशिश की और मुझे लगता है कि ये काम कर गया।'
केन विलियमसन प्यारे इंसान हैं
सुदर्शन ने अपने बयान में कहा कि 'मेरी भूमिका केन की भूमिका के समान खेल को अंत तक ले जाने की थी। यहां तक कि कुछ हफ्ते पहले जब वो न्यूजीलैंड गए थे, तब भी मेरी उनसे फोन पर बातचीत हो रही थी। वो प्यारा इंसान है। उन्होंने खुद मुझे मैसेज किया कि मैं उन्हें कभी भी कॉल कर सकता हूं और कभी भी क्रिकेट के बारे में बात कर सकता हूं।'
इस सीजन सुदर्शन का प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि उनकी ये पारी टीम को खिताब नहीं जिता पाई। सुदर्शन के प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं। गुजरात के लिए उन्होंने आईपीएल 2023 में सिर्फ 8 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 51.71 की औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.