RR vs SRH: ‘ऐसे मैच आईपीएल को खास बनाते हैं’ रोमांचक मुकाबले में हार के बाद हैरान हुए कप्तान संजू सैमसन, कही ये बात
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। मैच में अंतिम बॉल नो बॉल हो गई जिसके बाद एसआरएच के अब्दुल समद ने छक्का मारकर मैच राजस्थान के आंखों के सामने से छीन लिया। इस हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन हैरान दिखे और उन्होंने इस मैच को बेहद खास बताया।
संजू सैमसन ने बताया कहां हो कई चूक
मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि - आईपीएल आपको यही देता है, इस तरह के मैच आईपीएल को खास बनाते हैं। आप कभी, कभी, कभी ऐसा महसूस नहीं कर सकते कि आपने खेल जीत लिया है। मुझे पता था कि कोई भी प्रतिद्वंद्वी इसे जीत सकता है और वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे, लेकिन मुझे संदीप (अंतिम ओवर का बचाव करते हुए) पर भरोसा था। उसने सीएसके के खिलाफ भी ये किया था लेकिन नो बॉल ने मैच को बदल दिया।
हैदराबाद ने अच्छी बल्लेबाजी की - सैमसन
उन्होंने आगे कहा कि - हमने इस विकेट पर उस तरह का स्कोर बनाने के लिए बल्ले से वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन मुझे लगता है कि हैदराबाद ने वास्तव में समझदारी से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है। वहीं उन्होंने आखिरी गेंद के नो बॉल होने पर भी नाराजगी नहीं जताई। उन्होंने कहा कि ये गेम की प्रकृति है और संदीप को पता था कि उसे क्या करना है। ये था कि एक समय हर कोई जश्न मना रहा था और अचानक मानसिकता में थोड़ा बदलाव करना पड़ा।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। टीम की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए थे।215 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.