IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 60वें मैच में रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 112 रनों के बड़े अंतर से संजू सैमसन की टीम को हरा दिया। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंद पर 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
आरसीबी के कप्तान फॉफ ने आईपीएल में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह इस लीग में 4 हजार रन पूरे करने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। जबकि वह चौथे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस इस सीजन कमाल की फॉर्म में हैं। वह 12 मैचों में 631 रन बना चुके हैं। जो इस सीजन सबसे ज्यादा हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक सबसे ज्यादा 34 छक्के भी लगाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में भी फॉफ लगातार बने हुए हैं।