IPL 2023: आईपीएल में शिखर धवन का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला विराट कोहली का महारिकॉर्ड
IPL 2023 RR vs PBKS Shikhar Dhawan scored IPL most fifties
IPL 2023: आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 86 रनों की नाबाद कप्तनी पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। इन 86 रनों के साथ उन्होंने आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली के एक महा रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक ठोका और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
शिखर धवन अब आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 50+ का स्कोर 50 बार बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। इससे पहले विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ये कमाल कर चुके हैं। हालांकि धवन ने इस आंकड़े तक पहुंचने में विराट कोहली को कम पारियां लीं। इस तरह उन्होंने विराट को पछाड़ा है।
धवन ने ऐसे तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
शिखर धवन ने आईपीएल में 50 बार फिफ्टी बनाने के लिए 207 पारियां लीं हैं, जबकि विराट कोहली 216 पारियां ली थीं। विराट कोहली ने भी इसी सीजन पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 50 वां अर्धशतक जड़ा था। वहीं डेविड वॉर्नर ने 148 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
सबसे ज्यादा फिफ्टी वॉर्नर के नाम
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 164 मैचों में 60 फिफ्टी जमाई हैं। उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं। वॉर्नर ने 164 इनिंग में 60 अर्धशतक जड़े हैं। इस मामले में वह नंबर वन बने हुए हैं।
शिखर धवन का आईपीएल रिकॉर्ड
शिखर धवन की कप्तानी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल के आठवें मैच में राजस्थानन रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। अगर धवन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 208 मैचों की 207 पारियों में 2 शतकों और 48 अर्धशतकों की मदद से 6370 रन बनाए हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी विराट कोहली (6706) के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.