IPL 2023, RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में रिकॉर्ड्स के मुताबिक किसका पलड़ा भारी है ये जानना बेहद जरूरी है।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में है। मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वहीं लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – PM Modi In Guwahati: प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर निशाना, बोले- उन्हें शिकायत कि हमें श्रेय क्यों नहीं मिलता?
RR vs LSG Head to Head: किसका पलड़ा ज्यादा भारी?
राजस्थान रॉयल्स 2008 से आईपीएल खेल रही है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल ही अपना पहला मैच खेला था। ऐसे में दोनों के बीच अब तक सिर्फ 2 ही मैच आयोजित किए जा सके हैं। ये दोनों ही मैच मुंबई में हुए थे। अगर रिजल्ट की बात करें तो ये राजस्थान के पक्ष में 100 प्रतिशत रहा है।
---विज्ञापन---
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सिर्फ 3 रनों से मैच को हार गई थी। वहीं दोनों के बीच दूसरे मैच में राजस्थान ने 178 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 24 रनों से हार गई थी।
और पढ़िए – Tamil Nadu Politics: भाजपा ने जारी की ‘DMK Files’, CM स्टालिन के परिवार, पार्टी नेताओं पर लगाए बेहिसाब संपत्ति के आरोप
IPL 2023 में दोनों टीमों का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में संजू सैमसन की टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में 5 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और एक हारा है। 8 अंक के साथ टीम पहले नंबर पर काबिज है। वहीं लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। लखनऊ ने आईपीएल 2023 में 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं। लखनऊ की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।