IPL 2023: ‘उनकी जंग खुद से है’ रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, बताया कैसे होगी वापसी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस के लिए बेहद जरूरी है। टीम को इसमें जीतना है तो कप्तान रोहित का चलना बेहद जरूरी है। रोहित इस पूरे सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे पिछले दो मैचों में शून्य पर भी आउट हुए हैं। ऐसे में वे कैसे वापसी कर सकते हैं इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सुझाव दिया है।
वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक रोहित शर्मा की तकनीक में कोई भी खराबी नहीं है वे सिर्फ खूद से जूझ रहे हैं। उनके मुताबिक रोहित के दिमाग का कंफ्यूजन जैसे ही समाप्त होगा वे वापस अपनी लय में आ जाएंगे।
इसे लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा कि 'रोहित शर्मा की जंग इस समय गेंदबाजों से नहीं है, बल्कि खुद से है। उनके साथ मेंटल ब्लॉक वाली स्थिति चल रही है। उनकी बल्लेबाजी की तकनीक में कोई खराबी नहीं है। उनके दिमाग में लग रहा है कोई कंफ्यूजन चल रहा है। लेकिन जिस दिन यह जाएगा, वह फॉर्म में लौट आएंगे, और वह अपने पिछले मैचों के प्रदर्शन की कमी की भी भरपाई कर लेंगे।'
विराट कोहली ने 15 सालों में जो भी किया वह शानदार है - इमरान ताहिर
एक तरफ जहां रोहित फॉर्म से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन में 419 रन बना लिए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा है कि विराट कोहली में हमेशा से रन बनाने की भूख रही है। आप एक, दो या तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं, लेकिन अगर आप लगातार 15 सीजन से यही कर रहे हैं, तो इसका मतलब आपने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। विराट ने पिछले 15 सालों में जो कुछ भी किया है वह शानदार है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.