IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिस कर रहे ऋषभ पंत ने दिया खास मैसेज, टीम ने डगआउट में कराई चैंपियन की एंट्री
IPL 2024 Auction Delhi Capitals Rishabh Pant Comeback Update (Image Credit- IPL)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार कप्तान ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं। हालांकि वह चोट के चलते आईपीएल तो नहीं खेल पाएंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट और अपनी टीम को मिस जरूर कर रहे हैं।
मैं इम्पैक्ट रूल के कारण 13वां खिलाड़ी हूं
शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने ट्वीट कर सुर्खियां बटोर लीं। दरअसल, मैच से पहले कैपिटल्स ने एक ट्वीट पोस्ट कर प्रशंसकों से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डीसी की प्लेइंग इलेवन चुनने को कहा। इस पर पंत ने ट्वीट कर कहा- 'मैं इम्पैक्ट रूल के कारण 13वां खिलाड़ी हूं नहीं तो 12वां खिलाड़ी होता।'
पंत को आईपीएल के 2021 सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। टीम 14 मैचों में 10 जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर रही थी, लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (क्वालीफायर 1) और कोलकाता नाइट राइडर्स (एलिमिनेटर) से हार का सामना करना पड़ा। पंत की गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं।
टीम का हौसला बढ़ाने आ सकते हैं पंत
पंत आईपीएल से बाहर रहकर अपनी टीम का समर्थन करते रहेंगे। इसलिए वह खुद को इम्पैक्ट प्लेयर बता रहे हैं। हालांकि कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग कह चुके हैं कि अगर संभव हुआ तो वह पंत को स्टेडियम में टीम के पास लेकर आना चाहेंगे ताकि टीम का हौसला बढ़ाया जा सके।
दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में एंट्री
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने डगआउट में ऋषभ पंत की एंट्री कराई। उन्होंने चैंपियन की जर्सी को डगआउट में टांगा, इसलिए ये खास मौका बना।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.