IPL 2023: आईपीएल 2023 के 32 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को आउट करते हुए अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने डेल स्टेन को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। डेल स्टेन के नाम 95 मैचों में 97 विकेट हैं और वह संन्यास भी ले चुके हैं।
दअसल, आईपीएल 2023 के 32 वें मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी कर रही आरीसबी ने पहली ही गेंद पर अपना सबसे बड़ी विकेट खो दिया है। बोल्ट ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस विकेट के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। इसके बाद बोल्ट ने शाहबाज अहमद को भी आउट किया।
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं। वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। उनके पास गेंद को बाहर ले जाने और अंदर लाने की जबरदस्त झमता है। बोल्ट की खासियत है कि वह पहले ही ओवर में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। राइट हैंड के लिए अंतर आती गेंद बेहद खतरनाक होती है, जिस पर एक से बढ़कर एक दिग्गज गच्चा खा जाते हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने साल 2015 में आईपीएल के लिए डेब्यू किया था। वह पिछले 8 सालों में इस सीजन में 101 विकेट ले चुके हैं। बोल्ट ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेले हैं। इस दौरान वह 101 विकेट चटका चुके हैं। 18 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।