TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IPL 2023, RCB vs MI Match 5: कोहली-डु प्लेसिस की ‘विराट’ पारी, बेंगलुरु ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 8 विकेट से हराया

IPL 2023, RCB vs MI Match 5: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला पहले मैच में जमकर चला। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच में डु प्लेसिस और विराट की सलामी जोड़ी ने मुंबई के 172 रन के टारगेट को बौना कर दिया। इन दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी […]

IPL RCB vs MI

IPL 2023, RCB vs MI Match 5: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला पहले मैच में जमकर चला। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच में डु प्लेसिस और विराट की सलामी जोड़ी ने मुंबई के 172 रन के टारगेट को बौना कर दिया। इन दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर बेंगलुरु ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को अपने पहले मैच में 8 विकेट से हराया। विराट 82 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं कप्तान डु प्लेसिस 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े। विराट कोहली ने 45वां और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 26वां अर्धशतक जमाया।

डु प्लेसिस के आउट होने बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर आए और बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान में रखा और आते ही दो छक्के जड़ दिए। वहीं विराट आज पूरी लय में नजर आये और 16 वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को पहली जीत दिलाई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – CSK vs LSG: चेन्नई में स्पिनर्स की फिर होगी चांदी या बल्लेबाज दिखाएंगे दम? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

---विज्ञापन---

इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने तिलक वर्मा के 84 रन की दमदार पारी की बदौलत 171 रन का टारगेट रखा।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं है। पावरप्ले में ही मुंबई ने अपने तीन धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन और ग्रीन का विकेट गंवा दी थी। उसके बाद सूर्यकुमार भी 15 रन बनकर आउट हो गए। लेकिन तिलक आखिर तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।

और पढ़िए – MI vs RCB: ‘कोहली के साथ बल्लेबाजी के दौरान उनसे मिलती है एनर्जी’ रिकॉर्ड साझेदारी के बाद फाफ डू प्लेसिस का बयान

फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर कहा- हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। अभ्यास मैचों में थोड़ी ओस रही है। चार विदेशी खिलाड़ियों में मैं, ब्रेसवेल, मैक्सवेल और टॉपले हैं। यह क्रिकेट खेलने के लिए महान स्टेडियमों में से एक है। हमारा पहला लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एक अच्छी शुरुआत करें, टूर्नामेंट में अभी 14 मैच बाकी हैं।

एमआई कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- इस नए नियम के साथ टीमें चेज करने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। आखिर में आपको जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हम जानते हैं कि हमें यहां पहले बल्लेबाजी करनी होगी। पिच अच्छी दिख रही है, हमें बस सकारात्मक इरादे के साथ उतरना है। विदेशी खिलाड़ी टिम डेविड होंगे। एमआई ने कैमरून ग्रीन का आईपीएल डेब्यू कराया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---