IPL 2023: CSK में लौट आया जूनियर मलिंगा, धोनी के लिए बनेगा मैच विनर!
Matheesha Pathirana Return Chennai Super Kings
RCB vs CSK: आईपीएल का 24 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए सीएसके की टीम में जूनियर मलिंगा की वापसी हुई है, जो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए मैच विनर साबित हो सकता है। इस खिलाड़ी को चोटिल हुए सिसांडा मगाला की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
कौन हैं मथीशा पथिराना
मथीशा पथिराना श्रीलंका से आते हैं। उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है। इन्हें जूनियर मलिंगा कहा जाता है। इस बॉलर के पास गति के साथ सधी लाइन लेंथ है। खास बात ये है कि ये तेज गेंदबाज मलिंगा जैसे एक्शन को लेकर चर्चा में रहा है। जो पिन पॉइंट यॉर्कर डालने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सीएसके के लिए 2 मैच खेले हैं, जिनमें 2 विकेट लिए थे।
मथीशा पथिराना का क्रिकेट करियर
20 साल के मथीशा पथिराना को क्रिकेट का ज्यादा अनुवन नहीं है। इस खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट भी ज्यादा नहीं खेला। 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। वहीं 10 टी20 मैचों में यह गेंदबाज 7 विकेट ले चुका है। लिस्ट ए के 3 मैचों में पथिराना ने सिर्फ 1 विकेट निकाला है। श्रीलंका के लिए सिर्फ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.