TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘जितना जल्दी हो…’, कोहली-गंभीर के बीच समझौता कराने को तैयार रवि शास्त्री!

नई दिल्ली: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लखनऊ में खेले गए मुकाबले में बहस हो गई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए दोनों पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया। साथ ही नवीन उल हक पर भी 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। हालांकि ये पहली बार […]

Virat Kohli Gautam Gambhir Ravi Shastri
नई दिल्ली: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लखनऊ में खेले गए मुकाबले में बहस हो गई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए दोनों पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया। साथ ही नवीन उल हक पर भी 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कोहली-गंभीर के बीच ऐसी स्थिति बनी हो। पहले भी दोनों के बीच कई बार ऑनफील्ड विवाद सामने आ चुके हैं। अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि स्टार जोड़ी के बीच जितनी जल्दी मध्यस्थता हो, बेहतर होगा।

उन्हें एहसास होगा कि बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- मुझे लगता है कि एक या दो दिन में दोनों इसे समझ जाएंगे। उन्हें एहसास होगा कि इससे बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। दोनों एक ही स्टेट के लिए खेले हैं। उन्होंने काफी क्रिकेट भी खेला है। गौतम डबल वर्ल्ड कप विनर हैं, विराट आइकॉन हैं। दोनों दिल्ली से आते हैं। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह होगी कि उन दोनों को एक बार बैठा दिया जाए और इसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए।

जितना जल्दी हो उतना अच्छा है

शास्त्री ने आगे कहा- "जो कोई भी यह करता है, जितना जल्दी हो उतना अच्छा है, क्योंकि आप नहीं चाहते कि यह और बिगड़ जाए। अगली बार जब वे फिर से मिलेंगे तो फिर बहस हो सकती है और चीजें खराब हो सकती हैं। अगर मुझे करना है तो ऐसा ही हो।"


Topics: