IPL 2023: ‘मुझे बेहद हैरानी हुई’, मैच के बाद R Ashwin ने अंपायर के इस फैसले पर जताई नाराजगी
IPL 2023 R Ashwin surprised by umpires decision to change ball because of dew
R Ashwin: आईपीएल के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने 22 गेंद पर 30 रन बनाए और फिर गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट भी निकाले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया, लेकिन अश्विन इस मुकाबले में अंपायर के एक फैसले से हैरान हुए और नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। दूसरी पारी के दौरान काफी ओस पड़ रही थी, जिसके कारण अंपायरों ने स्वयं ही हस्तक्षेप करके गेंद बदल दी थी। इस फैसले से अश्विन हैरान हुए।
अश्विन ने मैच के बाद दिया ये बयान
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने कहा कि, 'मुझे बेहद हैरानी हुई जब ओस के चलते अंपायर्स ने खुद फैसला लेते हुए बीच मुकाबले में गेंद को बदल दिया। मैंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा था। इसलिए मैं आश्चर्यचकित हूं। इस आईपीएल में अंपायर्स के कुछ फैसलों ने मुझे परेशान किया है।'
अंपायर के जवाब से हैरान हुए अश्विन
अश्विन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह फैसले अच्छे भी रहे और खराब भी रहे, लेकिन हमें एक संतुलन बनाने की जरूरत है। गेंदबाजी टीम होने के नाते हमने गेंद को बदलने के लिए नहीं कहा था, लेकिन अंपायर ने अपने आप फैसला लेते हुए गेंद को बदला। मैंने अंपायर्स से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं।'
आगे भी अंपायर को ऐसा करना चाहिए
रविचंद्रन अश्विन ने इस मुद्दे पर आगे कहा कि 'मैं उम्मीद करता हूं जब भी ड्यू फैक्टर होगा तो अंपायर्स गेंद को बदल सकते हैं। इस आईपीएल के हर के मौके पर उन्हें ऐसा करना चाहिए। आप कुछ भी करिए लेकिन एक स्टैण्डर्ड बनाये रखना होगा।'
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और सीएसके की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में चेन्नई को काफी करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, इस टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। एम एस धोनी आखिरी गेंद पर चौका या छक्का नहीं लगा पाए और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.