IPL 2023 playoff scenario: आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की तस्वीर अब साफ हो गई है। तीन टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। सबसे पहले गुजरात टाइटन्स, फिर चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने प्लेऑफ में एंट्री मारी है। अब आज चौथी टीम का फैसला हो जाएगा। मुंबई इंडिंयस और रॉयल चैलेंजर बैंलगोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम चौथे स्थान के लिए रेस में हैं। बाकी चार टीमों का लीग में ही सफर समाप्त भी हो चुका है।
मुंबई और आरसीबी में असली टक्कर
दरअसल, आईपीएल के पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिया था। इस बार इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। दोनों टीमों के 13-13 मैचों में 14-14 पॉइंट हैं। आखिरी मुकाबले दोनों को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
मुंबई इंडियंस कैसे कर सकती है क्वालिफाई
मुंबई की टीम के लिए सबसे आसान समीकरण यह है कि हैदराबाद को हरा दे और आरसीबी गुजरात के खिलाफ हार जाए। लेकिन परेशानी तब होगी जब आरसीबी की टीम गुजरात से जीत जाएगी और मुंबई आज हैदराबाद को हरा देगी। अब नेट रनरेट पर पेंच फसेगा।
आरसीबी के ज्यादा चांस हैं
फिलहाल मुंबई और आरसीबी के नेट रनरेट में 80 रनों का अंतर है। अगर मुंबई हैदराबाद को 90 रनों से हराती है तो उसे उम्मीद करना होगा कि आरसीबी 10 रनों से ज्यादा से जीत हासिल नहीं करे। यानी आज दोनों टीमों के बीच जीत का अंतर 80 रन होना चाहिए। टी20 में ऐसा कम ही होता है। ऐसे में जीत आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट आसानी से दिला सकती है।
और पढ़िए – ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आएगी पाकिस्तान की टीम, ICC को किया कंफर्म: रिपोर्ट
आईपीएल 2023 में बचे हुए मुकाबले
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (21 मई, दोपहर 3:30 बजे)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स (21 मई, शाम 7:30 बजे)
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Valium