TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

IPL 2023: लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा के खास क्लब में शामिल हुए पीयूष चावला, पाई बड़ी उपलब्धि

IPL 2023, MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार शाम को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से मात दे दी। इस मैच में टीम की तरफ से अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया और दो विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि […]

IPL 2023, MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार शाम को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से मात दे दी। इस मैच में टीम की तरफ से अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया और दो विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की है।

पीयूष चावला ने ऐसे झटके विकेट

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करने आए पीयूष चावला ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने सबसे पहला शिकार राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को बनाया। चावला की गेंद पर वे गलत शॉट खेल गए और रमनदीप ने कैच पकड़ लिया। वहीं उन्होंने बाद में देवदत्त पड्डिकल को भी आउट कर दिया।
और पढ़िए - IPL 2023 Orange Cap: तूफानी शतक के बाद ऑरेंज कैप पर यशस्वी का कब्जा, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

इस खास क्लब में शामिल हुए पीयूष चावला

मैच में दो विकेट लेते ही पीयूष चावला ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल वे आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस लीग में 170 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। इन चारों ने 170 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी ड्वेन ब्रावो के नाम हैं। ब्रावो ने 161 मैचों में183 विकेट चटकाए हैं। भारतीय लेग स्पिनर और मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। चहल ने 140 मैचों में 178 विकेट चटकाए हैं।
और पढ़िए -  MI vs RR: अच्छी शुरुआत के बाद कैसे हार गई राजस्थान रॉयल्स की टीम? संजू सैमसन ने बताई वजह
लसिथ मलिंगा 122 मैचों में 170 विकेट के साथ तीसरे और रविचंद्रन अश्विन 193 मैचों में 170 विकेट के साथ चौथे और चावला 170 मैचों में 170 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं छठे नंबर पर अमित मिश्रा हैं जिनके भी 170 विकेट हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.