TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2023 orange cap: ऑरेंज कैप की रेस में वॉर्नर की छलांग, तीसरे नंबर पर खिसके ऋतुराज

IPL 2023 orange cap: आईपीएल में भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन खराब हो, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकल रहे हैं। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में है। उन्होंने पिछले तीन मैचों में कुल 209 रन बनाए हैं। इन रनों के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस […]

IPL 2023 orange cap David Warner at number two
IPL 2023 orange cap: आईपीएल में भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन खराब हो, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकल रहे हैं। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में है। उन्होंने पिछले तीन मैचों में कुल 209 रन बनाए हैं। इन रनों के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अब तक 225 रन बनाए हैं। इस सीजन 16मैचों के बाद ऑरेंज कैप होल्डर लिस्ट पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन टॉप पर हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 225 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनके नाम 189 रन हैं।
और पढ़िए - RR vs CSK: ‘जब तक माही भाई खेल रहे हैं…’, संजू सैमसन का दिल छू लेने वाला बयान

ऑरेंज कैप लिस्ट 2023 (Orange cap holder list)

225- शिखर धवन (3 मैच) 209- डेविड वॉर्नर (4 मैच) 189- रऋतुराज गायकवाड़ (मैच 3) 175- फॉफ डु प्लेसिस ( मैच 3) 164- विराट कोहली (मैच 3)

क्या है ऑरेंज कैप और किसे दिया जाता है?

ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।
और पढ़िए - RR vs CSK: हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के धोनी, बोले- मुझे लगता है कि…

पिछले सीजन किसे मिला था ऑरेंज कैप

पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। बटलर ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस बार भी अगर बटलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---