IPL 2023 का ओपनिंग मैच GT vs CSK के बीच हुआ और अब फाइनल भी खेलेंगी वही दोनों टीमें, बादशाह कौन बनेगा?
IPL 2023: आईपीएलस 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दूसरे क्वालिफायर में मुंबई को 62 रनों से मात देकर जीटी ने फाइनल में एंट्री ली है। इस मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई 18.2 ओवरों में 172 रन बनाकर आलआउट हो गई।
गिल-मोहित रहे जीत के हीरो
दूसरे क्वालिफायर में गुजरात के लिए जीते के हीरो शुभमन गिल और मोहित शर्मा रहे। गिल ने 60 गेंद पर 129 रनों की शानदार पारी खेली। बाद में मोहित शर्मा ने पंजा खोला और महज 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
कौन होगा आईपीएल 2023 का बादशाह?
आईपीएल 2023 का आगाज चेन्नई और गुजरात के मुकाबले का साथ हुआ था। अब फाइनल में भी यही दो टीमें भिड़ेंगी। 28 मई को पता चल जाएगा इस सीजन का बादशाह कौन रहा।
पहले मैच का क्या था रिजल्ट
आईपीएल 2023 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच के साथ हुआ था। उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली थी। गुजरात ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे। गुजरात ने 19.2 ओवर में ही मैच जीत लिया था। इस मैच के हीरो राशिद खान रहे थे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले थे। बल्ले से उन्होंने 3 गेंद पर 10 रन बनाए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.