Most Ducks in IPL: ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार शून्य पर हुआ आउट, लिस्ट में रोहित-डीके समेत ये दिग्गज
IPL 2023 Most Ducks in IPL Mandeep Singh on top
Most Ducks in IPL: आईपीएल के 16वां मुकाबला दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने आखिरी बॉल पर रोमांचक अंदाज में 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि मुंबई की इस जीत से ज्यादा मुकाबले में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले सूर्या की चर्चा हो रही है।
इससे पहले सूर्या टीम इंडिया के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी 3 बार गोल्डन डक हुए थे। मतलब हाल में वह 4 बार गोल्डन डक हो चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में सबसे डक पर आउट होने वाला खिलाड़ी कौन है? आजम हम आपके लिए उसी खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट हुए हैं मंदीप सिंह
आईपील के इतिहास में शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी मंदीप सिंह हैं। जो 110 मैचों में 15 बार डक आउट हुए। मतबल उन्होंने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। ये खिलाड़ी अब तक दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर चुका है। इस सीजन मंदीप सिंह केकेआ का हिस्सा हैं।
कौन हैं मंदीप सिंह
मंदीप सिंह पंजाब के जालंधर से आते हैं। वह भारत के लिए टी20 मैच भी खेल चुके हैं। इस खिलाडी़ ने 18 जनवरी 2016 में भारत के लिए Zimbabwe के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 110 मैचों में केवल 6 अर्धशतक लगाए हैं। मंदीप ने अपने आईपीएल करियर में 1694 रन बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाला खिलाड़ी (Most Ducks in IPL)
- 15- मंदीप सिंह, मैच 110
- 14- दिनेश कार्तिक मैच 232
- 14- रोहित शर्मा, मैच 230
- 13- पीयूष चावला, मैच 168
- 13- सुनील नरेन, मैच 168
दूसरे नंबर पर डीके-रोहित
आईपीएल में शून्य पर आउट होने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। ये दोनों खिलाड़ी 14-14 बार पहली ही बॉल पर आउट हो चुके हैं। कार्तिक ने आईपीएल में अब तक 232 और रोहित शर्मा ने 230 मैच खेले हैं। तीसे नंबर पर पीयूष चावला का नाम आता है, जो 13 बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.