Most ducks in IPL: पिछले सीजन आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। रविवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक एक बार फिर खाता नहीं खोल सके। शून्य पर आउट होते ही कार्तिक ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया, जो कोई भी बल्लेबाज कभी अपने नाम नहीं करना चाहेगा। राजस्थान के खिलाफ दिनेश कार्तिक कंगारू स्पिनर एडंप जंपा का शिकार बने। वह इस लीग में सबसे ज्यादा 16 बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल में शून्य पर आउट होने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो आईपीएल में मुंबई की टीम को लीड करते हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस लीग में 16-16 बार पहली ही बॉल पर आउट हो चुके हैं। कार्तिक ने आईपीएल में अब तक 241 और रोहित शर्मा ने 239 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर सुनील नारायण का नाम है, जिन्होंने 160 मैच खेले हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाला खिलाड़ी (Most Ducks in IPL)
दिनेश कार्तिक का ये सीजन अच्छा नहीं रहा। वह आरसीबी के लिए इस साल 12 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल मिलाकर 12.72 के औसत से सिर्फ 140 रन ही बना सके हैं।