IPL 2023: पिता आईसीयू में भर्ती, खुद एक साल क्रिकेट से रहे दूर, फिर मैदान पर उतरे मोहसिन खान ने ऐसे की दमदार वापसी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दे दी। मैच काफी रोमांचक था और इसमें अंतिम ओवर में लखनऊ को जीत हासिल हुई। लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो मोहसिन खान रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। मैच के बाद वे काफी इमोशनल हुए और अपनी वापसी की कहानी बताई।
मोहसिन खान हुए इमोशनल, बताई वापसी की कहानी
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज मोहसिन खान लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे लेकिन इस मैच में उन्होंने अंतिम ओवर में सभी का दिल जीत लिया। हालांकि उनके लिए ये काफी मुश्किल था। उन्होंने मैच के बाद कहा कि “मुश्किल वक़्त रहा क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा हूं। मेरे पिता कल ही आईसीयू से बाहर आए हैं और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए ही यह किया है, वो देख रहे होंगे। मैं टीम और स्पोर्ट स्टाफ, गौतम (गंभीर) सर, विजय (दहिया) सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में खिलाया। हालांकि मैंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
2022 में हुए थे चोटिल, हाथ की हुई थी सर्जरी
मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद वे एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें बाएं हाथ की सर्जरी तक करानी पड़ी और वे लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहे। वे इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरे थे, लेकिन बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया था। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ मोहसिन महंगे रहे थे और 3 ओवर में 14 की इकोनॉमी से 42 रन लुटाए थे। इसके बावजूद टीम ने उन पर भरोसा जताया जिसपर वे खरे उतरे।
आखिरी ओवर में मोहसिन खान का ये था खास प्लान
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने 11 रन डिफेंड कर लिए। उनके सामने टिम डेविड और कैमरुन ग्रीन जैसे बल्लेबाज थे फिर भी उन्होंने अपनी स्कील्स पर ध्यान दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में दो यॉर्कर और धीमी गेंदे डाली जिससे बल्लेबाज चकमा खा गए।
मैच के बाद उन्होंने आखिरी ओवर को लेकर कहा कि 'मेरा लक्ष्य यही था कि जो मैं करता आया हूं, उसी पर कायम रहूं। मैंने क्रुणाल पंड्या से कहा था कि मैं जो करता आया हूं, वहीं करूंगा। मैं अंतिम गेंदों पर खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहा था और स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहा था। उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में सिर्फ 6 गेंद थी। मैं यह नहीं सोच रहा था कि कितने रन चाहिए। मैं स्लोअर गेंद डालने कोशिश कर रहा था। इस पर बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके।'
भाई भी खेलते थे क्रिकेट
बता दें कि मोहसिन खान यूपी के संभल जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता पुलिस में थे। मोहसिन खान बचपन में पढ़ाई करते थे लेकिन उनके भाई को क्रिकेट का शौक था और इसी के चलते वे मोहसिन को एक दिन स्टेडियम ले गए। जिसके बाद मोहसिन का धीरे-धीरे इस खेल के प्रति लगाव बढ़ता गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.