TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘वे 6 छक्के मार देते तब भी फर्क नहीं पड़ता’ मोहित शर्मा ने बताई सूर्यकुमार यादव को आउट करने की ठोस स्ट्रेटजी

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दे दी। मैच में भले ही गुजरात की टीम शुरुआत से ही हावी रही हो लेकिन एक समय जब सूर्यकुमार यादव खेल रहे थे तब लग रहा था कि वे […]

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दे दी। मैच में भले ही गुजरात की टीम शुरुआत से ही हावी रही हो लेकिन एक समय जब सूर्यकुमार यादव खेल रहे थे तब लग रहा था कि वे कुछ चमत्कार कर देंगे। हालांकि 15वें ओवर में मोहित शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया। ये मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ। इसे लेकर मोहित ने मैच के बाद भी जिक्र किया।

सूर्यकुमार यादव के लिए गुजरात ने बनाया था खास प्लान

सूर्या एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच को कभी भी पलट सकते हैं। गुजरात के खिलाफ उन्होंने महज 38 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। सूर्या ने इस पारी में 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े। वे अगर टिके रहते तो टीम को जीत दिलकर ही जाते लेकिन मोहित शर्मा 15वें ओवर में अपनी लेंथ से नहीं हिले और सूर्यकुमार यादव को चमका दे दिया। मैच के बाद मोहित ने सूर्या के खिलाफ गुजरात की रणनीति के बारे में भी बताया। मोहित ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव उन्हें अगर 6 छक्के भी लगा देते तो भी वह अपनी रणनीति नहीं बदलते। उन्होंने कहा कि -'मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि इतनी जल्दी पांच विकेट हासिल कर लिए। गेंद अच्छी तरह से स्किड हो रही थी, लेकिन जिस तरह से स्काई (सूर्यकुमार यादव) और तिलक बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें लगा कि अगर वे आउट नहीं हुए तो मैच फिसल सकता है। मैंने फैसला किया था कि अगर मैं स्काई के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा हूं तो मैं ज्यादा प्रयोग नहीं करूंगा।'

'अगर वे 6 छक्के भी लगा देते तो फर्क नहीं पड़ता'- मोहित

उन्होंने आगे कहा 'हमारी एक मीटिंग हुई जिसमें हमने चर्चा की कि हमें सूर्या के खिलाफ ज्यादा कोशिश नहीं करनी चाहिए, इससे उसके लिए चीजें आसान हो जाती हैं। इसलिए विचार था कि लेंथ गेंदें फेंकी जाएं। यहां तक कि अगर हमें छह छक्के भी लग जाते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हमें लगा कि उसके लिए अपने शॉट खेलने के लिए सबसे मुश्किल लेंथ है। उस समय मैच खत्म नहीं हुआ था, लेकिन उसके विकेट (सूर्या का विकेट) का मतलब था कि हम खेल में थे। उस विकेट को लेने से बड़ी राहत मिली। '

मोहित शर्मा ने लिए 5 विकेट

बता दें कि मैच में मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और अपने आईपीएल करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही उनके इस सीजन में 24 विकेट हो गए और वे पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.